छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से की मुलाकात


देश 06 October 2025
post

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

रायपुर, 06 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से उनके निवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने अपनी उक्त मुलाकातों की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर दी है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रपति से नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर उनसे प्रदेश के रजत जयंती वर्ष के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। उन्हें रजत जयंती वर्ष के विशेष अवसर पर राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे विकास, जनकल्याण और सांस्कृतिक गौरव से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी दी। राष्ट्रपति को उन्होंने छत्तीसगढ़ आगमन हेतु आमंत्रित भी किया। उन्होंने बताया है कि राष्ट्रपति ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए हमारी सरकार द्वारा राज्य के सर्वांगीण विकास और उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और प्रदेश के विकास संबंधी विषयों पर मूल्यवान मार्गदर्शन भी प्रदान किया। इस अवसर पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि उपराष्ट्रपति को रजत जयंती वर्ष के ऐतिहासिक अवसर पर 5 नवम्बर को नया रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के समापन समारोह में सम्मिलित होने हेतु उन्हें सादर आमंत्रित किया। उपराष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ आगमन की सहमति प्रदान की।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संपूर्ण छत्तीसगढ़ के लिए गौरव, सम्मान और अपार हर्ष का क्षण है।

You might also like!


RAIPUR WEATHER