ये आदतें बदल लीजिए वरना 1 अगस्‍त से गूगलपे,

post

ये आदतें बदल लीजिए वरना 1 अगस्‍त से गूगलपे,

गूगलपे, फोनपे, पेटीएम या अन्‍य यूपीआई ऐप्‍स के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करने वाले लोगों के लिए 1 अगस्‍त से कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहा है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से कई फीचर्स को ल‍िमिट किया जाएगा यानी लोग बार-बार फीचर यूज नहीं कर पाएंगे। दिन की एक लिमिट होगी। इनमें बैलेंस चेक करना, ट्रांजैक्‍शन स्‍टेटस देखना और ऑटोपे की अनुमति देना जैसी सर्विसेज शाामिल हैं। आसान भाषा में समझाएं तो 1 अगस्‍त से आप बार-बार अपने फोनपे या पेटीएम पर बैलेंस नहीं चेक कर पाएंगे। आपको कुछ आदतें बदलनी होंगी, वरना ऑनलाइन पेमेंट से संब‍ंधित कामों में परेशानी आएगी।

लोगों की आदत होती है 10 रुपये पेमेंट करते हैं और फ‍िर देखते हैं कि पेटीएम में कितने पैसे बचे हैं। ये अब नहीं चलेगा। रिपोर्टों के अनुसार, 1 अगस्‍त से कोई भी यूजर एक दिन में सिर्फ 50 बार अपना बैलेंस चेक कर पाएगा। यह लिमिट एक आम यूजर के लिए काफी है। ऐसा नहीं लगता कि उसे कोई परेशानी होगी, लेकिन वो लोग जो छोटा-मोटा बिजनेस करते हैं और अपने पर्सनल अकाउंट पर ग्राहक से पैसा लेते हैं, उन्‍हें दिक्‍कत आ सकती है।

रिपोर्टों के अनुसार, जब भी कोई यूजर अपना बैलेंस चेक करता है, तो वह पूरा प्रोसेस एक नेटवर्क के जरिए होता है। इससे नेटवर्क पर लोड होता है और कई बार यूपीआई सिस्‍टम क्रैश होने जैसी समस्‍याएं भी देखने को मिलती हैं। हालांकि एनपीसीआई का आदेश है कि सुबह 10 बजे से दाेपहर 1 बजे और शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे के दौरान ही बैलेंस चेक को लिमिट किया जाएगा। यानी इस समयावध‍ि के बाद या पहले आप अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे बिना किसी लिम‍िट के।

You might also like!


RAIPUR WEATHER