11 भाषाओं में कर पाएंगे पढ़ाई, आ गया स्टडी मोड फीचर,

post

11 भाषाओं में कर पाएंगे पढ़ाई, आ गया स्टडी मोड फीचर,

OpenAI ने ChatGPT के लिए Study Mode लॉन्च दिया गया है। अब भारतीय यूजर भी इसका यूज कर सकते हैं। चैटजीपीटी सिर्फ आपके सवालों का आंसर ही नहीं देगा, बल्कि छात्रों को सीखने में भी मदद करेगा। स्टडी मोड फीचर को एक या दो नहीं बल्कि 11 भारतीय भाषाओं में पेश किया गया है। इसका मतलब है कि इंग्लिश के साथ-साथ और भी भाषाओं में इस फीचर का यूज कर पाएंगे। चैटजीपीटी का यह फीचर सिर्फ लोगों को आंसर देने की वजह, उन्हें जवाब ढूंढने की प्रोसेस के लिए गाईड करने में भी मदद करेगा। चैटजीपीटी के इस नए फीचर के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

गांव के छात्र भी आसानी से कर पाएंगे यूज

Indianexpress की रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI के VC Leah Belsky ने बताया कि इस फीचर को भारतीय छात्रों के साथ टेस्ट किया गया है। इसे कई तरह की पढ़ाई के लिए टेस्टि किया है। इसमें रोजमर्रा की पढ़ाई से लेकर परीक्षा तक की तैयारी शामिल है। शुरुआती टेस्टिंग में यह फीचर IIT-लेवल के सवालों के लिए अच्छा काम कर रहा था। इस फीचर की खास बात है कि कंपनी ने इसे फ्री में सभी के लिए पेश किया है। जी हां, स्टडी मोड फ्री में उपलब्ध है। भारत के लाखों छात्रों के लिए उपलब्ध है। यह काफी मोबाइल-फ्रेंडली है। इसे देश के किसी भी हिस्से शहर या गांव के कोई भी छात्र आसानी से यूज कर सकते हैं। ChatGPT का स्टडी मोड फीचर आवाज, इमेज और टेक्स्ट को मिलाकर AI लर्निंग को आसान बनाता है। यह सुविधा अभी फ्री, Plus, Pro और Team यूजर्स के लिए है। जल्द ही इसे ChatGPT Edu में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

कैसे करें यूज?

स्टडी मोड होमवर्क, परीक्षा की तैयारी और नए विषयों को सीखने में छात्रों की मदद करेगा। इसका यूज करने के लिए ChatGPT में 'स्टडी एंड लर्न' ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। फिर छात्रों को अपना सवाल पूछना होगा। स्टडी मोड में सवाल-जवाब, संकेत और आत्म-चिंतन जैसे इंटरैक्टिव तरीके भी दिए गए हैं। यह जानकारी को आसान भागों में बांटता है। इसमें क्विज भी शामिल है। छात्र बातचीत के दौरान आसानी से स्टडी मोड को ऑन और ऑफ कर सकते हैं। छात्र इसल फीचर का यूज करके चैटटीपीटी से अच्छी नॉलेज बढ़ा सकते हैं। यह फीचर छात्रों के काफी काम आ सकता है।


You might also like!


RAIPUR WEATHER