कोरिया। आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत आज ग्राम मुरमा में आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री उदय सिंह ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत बैकुंठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ खैरवार, सहायक आयुक्त आदिवासी कल्याण विभाग श्रीमती उषा लकड़ा, डीएमटी - बीएमटी पंचायत सचिव, बिहान दीदियां, शिक्षक साथी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री खैरवार ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत यह आदि सेवा केंद्र ग्राम स्तर पर एकल खिड़की केंद्र के रूप में कार्य करेगा। यहां ग्रामीणजन अपनी सभी समस्याओं एवं मांगों को ग्राम विकास पत्र के माध्यम से दर्ज कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि प्राप्त समस्याओं का साप्ताहिक रूप से संकलन और समीक्षा की जाएगी। तत्पश्चात आगामी 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा में इन्हें अनुमोदित कर अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके आधार पर ग्राम की विकास कार्ययोजना तैयार होगी, जो विजन 2030 के अनुरूप होगी।
ग्रामीणों ने इस पहल को ग्राम के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और केंद्र की गतिविधियों में सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया।