जिले में दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए परीक्षण शिविर आज


छत्तीसगढ़ 28 September 2025
post

जिले में दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए परीक्षण शिविर आज

गरियाबंद ।  भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत जिले के पात्र दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदाय किए जाने हेतु परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एएलआईएमसीओ) जबलपुर  के सहयोग से किया जा रहा है। यह शिविर 28 सितम्बर को स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल परिसर गरियाबंद में होगा। शिविर में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार मोटराइज्ड ट्राईसायकल, श्रवण यंत्र, बैसाखी, कृत्रिम अंग सहित अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। पात्र हितग्राहियों को पंजीयन हेतु पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा पासपोर्ट आकार के फोटो साथ लाना आवश्यक होगा। कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिविर की समुचित तैयारी करने एवं अधिक से अधिक हितग्राहियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांगजन हेतु यू.डी.आई.डी. कार्ड (40% या उससे अधिक दिव्यांगता प्रमाणित), आय प्रमाण पत्र (22500 रुपए या उससे कम मासिक आय) अथवा बीपीएल राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट फोटो आवश्यक होंगे। राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों हेतु आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बीपीएल/मनरेगा/पेंशन कार्ड अथवा आय प्रमाण पत्र (15000 रुपए से कम मासिक आय) तथा पासपोर्ट फोटो आवश्यक है।

You might also like!


RAIPUR WEATHER