Breaking News

कुश्ती खिलाड़ियों का समागम आज से जांजगीर में


छत्तीसगढ़ 06 October 2025
post

कुश्ती खिलाड़ियों का समागम आज से जांजगीर में

कोरबा/जांजगीर चाँपा, 06 अक्टूबर। 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अंतर्गत राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज आज साेमवार से हाई स्कूल मैदान जांजगीर में होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता तीन दिवसीय होगी, जो 6 से 8 अक्टूबर तक चलेगी। उद्घाटन समारोह प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ खेल ध्वज फहराने, मार्चपास्ट, सलामी एवं खिलाड़ियों द्वारा शपथ ग्रहण के साथ होगा। इस अवसर पर अतिथि गण खिलाड़ियों को आशीर्वचन भी देंगे।

प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल कुश्ती (14, 17 व 19 वर्ष बालक-बालिका वर्ग) एवं ग्रीको रोमन कुश्ती (17 व 19 वर्ष आयु वर्ग) के मुकाबले होंगे।

राज्य के बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, सरगुजा एवं रायपुर जोन से लगभग 400 खिलाड़ी — जिनमें 50 बालक और 30 बालिका प्रत्येक जोन से — अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

इस आयोजन की मेजबानी जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग, जांजगीर-चांपा द्वारा की जा रही है। जांजगीर में इन तीन दिनों तक कुश्ती के दांव-पेंचों का रोमांच और युवा जोश चरम पर रहेगा।

You might also like!



RAIPUR WEATHER