नई दिल्ली, 29 सितंबर एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीतने के बावजूद भारत ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।
सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया ने एशिया कप का खिताब रिकॉर्ड नौवीं बार अपने नाम किया। लेकिन मैच के बाद की प्रस्तुति समारोह (पोस्ट-मैच सेरेमनी) विवादों में घिर गया। पाकिस्तान टीम ने अंतिम गेंद फेंके जाने के बाद करीब एक घंटे तक प्रस्तुति समारोह में देरी की। इस बीच, मोहसिन नक़वी ट्रॉफी और मेडल्स देने के लिए मौजूद थे।
प्रस्तुतकर्ता साइमन डूल ने घोषणा की थी कि नक़वी पाकिस्तान खिलाड़ियों को रनर-अप मेडल्स देंगे, लेकिन उनकी जगह बांग्लादेश के अमीनुल इस्लाम ने खिलाड़ियों को मेडल्स थमाए। नक़वी ने केवल रनर-अप चेक पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा को सौंपा।
इसके बाद डूल ने बताया कि भारतीय खिलाड़ियों ने न तो मेडल्स और न ही ट्रॉफी लेने से सहमति जताई। इसके चलते समारोह अचानक समाप्त करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी इसके बाद केवल चैंपियंस बैनर के साथ जश्न मनाते हुए दिखाई दिए।
गौरतलब है कि फाइनल से पहले ही मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान बोर्ड प्रमुख से ट्रॉफी लेने से इनकार करेगी। टूर्नामेंट के दौरान भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से पोस्ट-मैच हैंडशेक करने से परहेज़ किया था। यहां तक कि सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय पाक कप्तान सलमान को अभिवादन नहीं किया। फाइनल के बाद तिलक वर्मा और रिंकू सिंह ने भी हैंडशेक करने से दूरी बनाए रखी।
Breaking News
- भारतीय वायु सेना का 93वां स्थापना दिवस: गौरव और समर्पण की कहानी
- गुरु राम दास जी: सेवा, भक्ति और समर्पण की मिसाल
- रोमांस से भरपूर कार्तिक-श्रीलीला की फिल्म को मिला टाइटल
- फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ट्रेलर रिलीज
- पीनट बटर हनी फ्लेवर्ड उत्पाद का राज्यपाल डेका ने किया विमोचन
- राज्यपाल डेका ने बैकुण्ठपुर आकांक्षी ब्लॉक में विकास योजनाओं की समीक्षा की
- चीनी की जगह इन नेचुरल स्वीटनर का करें सेवन
- छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों में आज आकाशीय बिजली के साथ बारिश का अलर्ट
- बलरामपुर : नवविवाहित ने कुएं में लगाई फांसी, गांव में पसरा मातम
- कलेक्टर ने डबल लॉक स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
भारत ने मोहसिन नक़वी से एशिया कप ट्रॉफी लेने से किया इनकार
.jpeg)