कोण्डागांव । शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत अंगीकार 2025 अभियान के तहत 4 सितंबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 एवं प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के अत्यधिक हितग्राहियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद कोण्डागांव में प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 के तहत पूर्व में जो 2060 आवास पूर्ण हो चुके हैं, उन हितग्राहियों को सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का लाभ दिलाया जाएगा।
इस योजना के तहत केंद्र एवं राज्य शासन से 1 केव्ही सोलर प्लांट हेतु 45,000, 2 केव्ही सोलर प्लांट हेतु हेतु 90,000 और 3 केव्ही सोलर प्लांट हेतु 1,08,000 रूपए तक की कुल सहायता राशि होगी। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री नरपति पटेल एवं उपाध्यक्ष श्री जसकेतु उसेंडी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दिनेश डे के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के नवीन आवेदन हेतु डोर सर्वे का कार्य नगर के समस्त वार्डों में सर्वेयर श्री सुशील केरकेटा, श्री लेखराज टंडन और श्री रिबन के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही नगर पालिका परिषद के कार्यालय में फार्म भरा जा सकता है।