मुख्यमंत्री साय आज आरंग को देंगे 162.28 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात


छत्तीसगढ़ 03 October 2025
post

मुख्यमंत्री साय आज आरंग को देंगे 162.28 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

रायपुर 3 अक्टूबर । परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के कर्मस्थली भण्डारपुरी धाम में आज शुक्रवार को आस्था, विश्वास एवं भक्ति के अद्वितीय संगम से सराबोर होगा। देशभर के संत समाज एवं मानव समाज पावन भण्डारपुरी धाम में होने वाले गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला में शामिल होकर परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी एवं गुरु परिवार से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भण्डारपुरी धाम में 162.28 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर विकास की ऐतिहासिक नींव रखेंगे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह , उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा उपस्थित रहेंगे।

You might also like!


RAIPUR WEATHER