11वीं एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के अंतर्गत शनिवार को वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जलपोलो और आर्टिस्टिक स्विमिंग स्पर्धाओं का रोमांच देखने को मिला। हालांकि, भारत के लिए जलपोलो का पहला दिन कठिन रहा, जहां पुरुष और महिला दोनों टीमों को सिंगापुर के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं कजाखस्तान के विक्टर ड्रुजिन और करीना माग्रुपोवा ने क्रमशः पुरुष और महिला सोलो टेक्निकल में स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
पुरुष वर्ग (ग्रुप-बी) में सिंगापुर ने भारत को 20-8 से मात दी। भारत ने शुरुआती बढ़त तो ली, लेकिन गलत पास और बार-बार फाउल करने की वजह से बढ़त गंवा बैठा। सिंगापुर की ओर से कप्तान राजेंद्र संजीव और सी टिएन ई ने चार-चार गोल किए, जबकि गोह वेन झे ने तीन, लो कैडन, चान डॉमिनिक, और लोक शुन ने दो-दो गोल जोड़े। भारत की ओर से सारंग रविंद्र और प्रवीण गोपीनाथन ने दो-दो गोल किए, जबकि भागेश जगदीश, उदय उत्तेकर, अंकित प्रसाद, और विभव सुहास कुटे ने एक-एक गोल दागा।
महिला वर्ग (ग्रुप-ए) में सिंगापुर ने भारत को 23-10 से पराजित किया। सिंगापुर की याप जिंगशुआन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात गोल दागे। कोह टिंग, ली ज़ुआन, और कोह शियाओ ने चार-चार गोल किए, जबकि टियो जी ने तीन और कप्तान यो झी मिन ने एक गोल जोड़ा। भारत के लिए कृषा पुरोकतस्था ने तीन गोल कर सर्वाधिक स्कोर किया। कृपा रानीचित्रा ने दो गोल, जबकि कप्तान वर्षा सुरेश, सेफवा सकीर, कलौत्री मित्रा, धृति कार्तिकेय, और मधुरमी शांति ने एक-एक गोल किया।
अन्य मुकाबलों में, थाईलैंड ने महिला ग्रुप-बी मैच में कज़ाखस्तान को 14-12 से हराया। वहीं पुरुष ग्रुप-ए में ईरान ने चीन को 14-9 से पराजित किया, जबकि ग्रुप-बी में जापान ने थाईलैंड को 24-12 से हराया।
Breaking News
- भारतीय वायु सेना का 93वां स्थापना दिवस: गौरव और समर्पण की कहानी
- गुरु राम दास जी: सेवा, भक्ति और समर्पण की मिसाल
- रोमांस से भरपूर कार्तिक-श्रीलीला की फिल्म को मिला टाइटल
- फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ट्रेलर रिलीज
- पीनट बटर हनी फ्लेवर्ड उत्पाद का राज्यपाल डेका ने किया विमोचन
- राज्यपाल डेका ने बैकुण्ठपुर आकांक्षी ब्लॉक में विकास योजनाओं की समीक्षा की
- चीनी की जगह इन नेचुरल स्वीटनर का करें सेवन
- छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों में आज आकाशीय बिजली के साथ बारिश का अलर्ट
- बलरामपुर : नवविवाहित ने कुएं में लगाई फांसी, गांव में पसरा मातम
- कलेक्टर ने डबल लॉक स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप 2025: जलपोलो में भारत की निराशाजनक शुरुआत, सिंगापुर ने पुरुष व महिला दोनों मुकाबलों में दी मात
