हिमांशु उर्फ भाऊ का अपराध सिंडिकेट ध्वस्त, 10 आरोपित गिरफ्तार


छत्तीसगढ़ 06 October 2025
post

हिमांशु उर्फ भाऊ का अपराध सिंडिकेट ध्वस्त, 10 आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर । दिल्ली में सक्रिय कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के अपराध सिंडिकेट को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ध्वस्त करते हुए 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की है। वहीं गैंग लीडर हिमांशु उर्फ भाऊ और उसके साथी साहिल को अदालत ने घोषित बदमाश करार दिया है। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ गैरहाजिरी में ट्रायल चलाने की अर्जी भी अदालत में दाखिल की है।

क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि गैंग का सरगना हिमांशु उर्फ भाऊ भारत से फरार होकर विदेश में अज्ञात स्थान से गिरोह का संचालन कर रहा था। वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए पुर्तगाल होते हुए विदेश भागा था। पुलिस अब उसके ठिकाने का पता लगाने में जुटी है। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि 06 मई 2024 की शाम को दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना हुई थी। फ्यूजन कार शोरूम में तीन हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर दहशत फैलाई थी, ताकि व्यापारी वर्ग में अपने गैंग लीडर हिमांशु भाऊ का खौफ कायम रहे। इस घटना में छह निर्दोष लोग घायल हुए थे।

शोरूम मालिक मनोज मलिक की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। अगले ही दिन शिकायतकर्ता को अंतरराष्ट्रीय वॉयस कॉल से धमकी भरा कॉल मिला, जिसमें हिमांशु भाऊ ने खुद को कॉलर बताते हुए पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। मामले की गंभीरता काे देखते हुए मामले की जांच क्राइम ब्रांच काे साैंपी गई।

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि़ जांच में सामने आया कि हिमांशु भाऊ का गिरोह 2020 से लगातार फिरौती, अपहरण और हत्या जैसे अपराधों में शामिल रहा है। ये लोग व्यापारियों, प्रॉपर्टी डीलरों और प्रभावशाली लोगों को निशाना बनाते थे। अपराधों की इसी शृंखला को देखते हुए केस में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकाेका) की धाराएं 3 और 4 भी जोड़ी गईं।

You might also like!


RAIPUR WEATHER